ह्रदय में कोलाहल अपार है
ललाट पर शान्ति चमकती है
शब्दों में शिशु की किलकारी
अर्थ में अनाथ की कराहें गूंजती हैं
जीने के हौसले बुलंद दिखते हैं लेकिन
मन-ही-मन आस की मोमबत्ती पिघलती है
देह क्रोध के अंगारों से जलती है
अधरों पर फ़िर भी मुस्कान थिरकती है
जो कलि खिलके त्रिभुवन मह्काती
किसी अपिरिचित अनापेक्षित पतझड़ में
अपनी अध्-खुली पंख्दियाँ गिरते देखती है
ऐसी व्याकुलता के कन्धों पर
भावनाओं की अर्थी प्रतिदिन निकलती है
एक बार जब यह व्यथा-कथा सुनाई
आँखों में एक टिमटिमाहट उभर आई
अश्रुओं का कारन सद्भावना न पाकर बोला
इन अश्रुओं का परिचय कराओ,
क्यों छलक आए, मुझे समझाओ
यह तो तुम नहीं मैं हूँ,
क्या तुम्हें अपनी कहानी लगती है?
Really good...liked it!!
ReplyDelete